बीकानेर: यहां शाम होते ही सांस लेना भी हो जाता है मुश्किल, इतने दिनों बाद भी समाधान नहीं
बीकानेर। खारा गांव में पीओपी फैक्ट्रियों के कारण हो रहे वायु प्रदूषण का अब तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की टीम 5 दिन से यहीं पर डेरा डाले हुए है। खारा औद्योगिक क्षेत्र स्थित मिनरल जोन में तीन फैक्ट्रियों पर प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए प्रयोग चल रहा है। जिसमें से केवल एक फैक्ट्री में ही पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को सफलता मिली है। फैक्ट्री मालिकों की ओर से लगाए गए देसी जुगाड़ बोर्ड के पैरामीटर पर खरे नहीं उतर पाए हैं। बोर्ड का कहना है कि सभी फैक्ट्रियों पर उनके सुझाए गए सिस्टम ही लगने होंगे। खारा औद्योगिक क्षेत्र स्थित मिनरल जोन में कल 40 पीओपी की फैक्ट्रियां हैं। तीन फैक्ट्रियों में प्रयोग चल रहा है। बाकी 37 फैक्ट्रियां 5 दिन से बंद पड़ी हैं, जिसकी वजह से हवा में प्रदूषण फिलहाल नहीं है। वातावरण भी साफ सुथरा नजर आता है, जबकि वहां से करीब 1 किलोमीटर पर प्राइवेट मिनरल जोन भी है, जहां पीओपी की फैक्ट्रियां दिन रात चल रही हैं । उस स्थान पर वायु प्रदूषण काफी ज्यादा है। शाम होते ही आसमान में पीओपी का गुबार छा जाता है। सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी राजकुमार मीणा का कहना है कि अभी प्रयोग चल रहा है। संभवत मंगलवार तक स्थिति क्लियर हो जाएगी। पीओपी फैक्ट्री के प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए गाइडलाइन बनेगी जो सभी के लिए होगी।