इस तारीख तक करवाये केवाईसी, अन्यथा खाद्य सुरक्षा योजना से कट जाएगा नाम


rkhabarrkhabar

इस तारीख तक करवाये केवाईसी, अन्यथा खाद्य सुरक्षा योजना से कट जाएगा नाम

बीकानेर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित लाभार्थी 31 दिसंबर तक ई केवाईसी करवा सकते हैं। जिला रसद अधिकारी भागुराम महला ने बताया कि ई केवाईसी करवाने की अंतिम तिथि 30 नवंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी गई है। ई केवाईसी समस्त उचित मूल्य दुकादारों द्वारा की जानी है। अतः सभी लाभार्थी 31 दिसंबर से पूर्व निकटतम उचित मूल्य दुकानदार के पास उपस्थित होकर अपनी ई केवाईसी करवा लें। यदि 31 दिसंबर तक ई केवाईसी नहीं करवाई जाती है तो उन लाभार्थियों के नाम खाद्य सुरक्षा योजना की पात्रता सूची से हटा दिए जाएंगे। महला ने बताया कि जिले में 3 लाख 2 हजार 369 परिवारों के 13 लाख 10 हजार 841 सदस्य खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित है जिसमें से अब तक 3 लाख 2 हजार 369 परिवारों के 11 लाख 36 हजार 236 सदस्यों की ई केवाईसी का कार्य पूर्ण हो चुका है। ई केवाईसी देश की किसी भी उचित मूल्य दुकानदार की पोस मशीन के माध्यम से करवाई जा सकती है। महला ने बताया कि 31 दिसंबर 2024 के पश्चात ई केवाईसी की तिथि आगे नहीं बढ़ाई जायेगी। अतः ई केवाईसी से शेष समस्त एनएफएसए लाभार्थी निकटतम उचित मूल्य दुकान पर जाकर ई केवाईसी करवा लें ताकि योजना के लाभ से वंचित नही होना पड़े।