खाजूवाला। महानिदेशक राजस्थान पुलिस के आदेश अनुसार 31 जुलाई 2024 को एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई की गई। थानाधिकारी बलवंत कुमार ने बताया कि एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई के तहत अवैध मादक पदार्थों तथा अवैध हथियारों की धर पकड़ के संबंध में कार्रवाई करते हुए खाजूवाला पुलिस टीम द्वारा आरोपी पाल सिंह निवासी 3 बीडी के कब्जे से अवैध धारदार नुकीला छुरेनुमा हथियार बरामद किया। जिसको नियमानुसार गिरफ्तार किया जाकर आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी है।