बीकानेर: सोने का वजन अधिक बता कर वैल्यू से अधिक उठा लिया गोल्ड लोन, दर्ज हुआ मामला
बीकानेर। भारतीय स्टेट बैंक भीनासर शाखा में धोखाधड़ी पूर्वक स्वर्ण आभूषणों का वजन अधिक बता कर वैल्यू से अधिक ऋण उठाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में भारतीय स्टेट बैंक भीनासर शाखा के प्रबंधक की ओर से गंगाशहर थाने में चार मामले दर्ज किराए गए हैं। परिवादी ने एक मामला अनाथालय के पीछे विवेकनगर निवासी दीक्षा पत्नी संतोष कुमार, जैन पाठशाला के पास रहने वाले संजय सोनी, दूसरा मामला गंगाशहर निवासी महेश कुमार पंवार, ओमप्रकाश सोनी, तीसरा मामला नरेन्द्र ओझा, अविनाश सोनी एवं चौथा मामला दीक्षा रानी एवं स्वर्ण मूल्यांकक ओमप्रकाश सोनी के खिलाफ दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार, परिवादी ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने बैंक की गोल्ड लोन योजना के तहत उधारकर्ता को सोने के जेवर गिरवी रखवा कर ऋण मंजूर करवा लिया। उन्होंने कहा कि ऋण स्वीकृति के समय और वर्तमान में स्वर्ण आभूषणों के शुद्ध भार में अंतर पाया गया। आरोप है कि ऋणी व स्वर्ण मूल्यांकक ने मिलकर बैंक को धोखा देने की नीयत से सांठ-गांठ कर सोने के माप को बढ़ा कर दिखाया। बैंक से धोखाधड़ी कर स्वर्ण आभूषणों की वैल्यू से अधिक ऋण उठा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।