बीकानेर: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कर्फ्यू क्षेत्र का दायरा बढ़ा दिया

बीकानेर, कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से शहर में चेन को तोडऩे के लिए जिला प्रशासन ने कर्फ्यू क्षेत्र का दायरा बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम ने आदेश जारी कर दिए है।

सदर पुलिस थाना के कुचीलपुरा और नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के डीडू सिपाहियान, चूनगरान मोहल्ला, चौखूंटी क्षेत्र, तेलीवाड़ा, कसाईयों की बारी क्षेत्र को कर्फ्यू में शामिल किया गया है।
कोटगेट, कोतवाली थानों का पूरा क्षेत्र और सदर व नयाशहर के इन इलाकों में भी आदेश जारी कर दिए है.
प्रभावी कोरोना वायरस के संक्रमण की इस आदेश के तहत कोटगेट पुलिस थाने व कोतवाली पुलिस थाने का संपूर्ण क्षेत्र, इन इलाकों में आवाजाही पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी।