बीकानेर। जिला कलक्टर व नगर विकास न्यास अध्यक्ष कुमार पाल गौतम ने बुधवार को शहर में विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर सड़क, सीवरेज, सौन्दर्यकरण व सफाई का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
गौतम ने शहर के महत्वपूर्ण सर्किलों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान गौतम ने म्यूजियम चैराहे के पास बन रहे बस स्टॉप के कार्य को देखा और कहा कि कार्य बहुत धीमी गति से किया जा रहा है, मुख्य मार्ग पर स्टाॅपेज होने के कारण इससे आमजन को आवागमन में बहुत परेशानी होती है। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्य की गति को बढ़ाया जाए, साथ ही यह भी सुनिश्चित हो कि कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा हो।
उन्होंने कहा कि कैप्टन चंद्र चैधरी सर्किल पर वायु सेना का विमान रखा है। उन्होंने यहां पर बढ़िया लाइट लगाने और सौंदर्यीकरण का कार्य करवाने के भी निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने पंचशती चैराहे पर स्थित राजीव गांधी सर्किल का भी निरीक्षण किया तथा निर्देश दिए कि इस सर्किल की टूट-फृूट को जल्द से जल्द ठीक करवाएं। फाउंटेन भी चले इसके लिए न्यास सचिव को 10 मार्च तक राजीव गांधी सर्किल की मरम्मत तथा सौन्दर्यकरण के कार्य को प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि राजीव गांधी सर्किल के अंदर बैठने के लिए बैंच लगवाएं उन्होंने कहा कि लोग जब बैठेंगे तो सौन्दर्यकरण व रखरखाव का भी ध्यान रखा जा सकेगा।
जिला कलक्टर ने कहा कि रक्षा मंत्रालय से एक टैंक प्राप्त होगा। यूआईटी इस टैंक को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की पब्लिक पार्क स्थित प्रतिमा के पास स्थापित करने की संभावनाएं तलाशें। गौतम ने कहा कि अदम्य साहस और निर्णयों के चलते पूरी दुनिया में आयरन लेडी के तौर पर पहचान रखने वाली पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के कृतित्व के बारे में युवा पीढी को इससे प्ररेणा मिलेगी और टैंक की इस प्रतिमा के आसपास स्थापना उनके साहस को श्रद्धाजंलि होगी। यह टैंक इंदिरा गांधी के त्याग, साहस और हिम्मत का परिचायक होगा। टैंक को यहां स्थापित करते समय न्यास अभियंता इस बात का विशेष ध्यान रखें कि टैंक दूर से ही स्पष्ट नजर आए ताकि यहां भ्रमण के लिए आने वाले आमजन भारत की सामरिक क्षमताओं से परिचित हो सके। यह टैंक ’टी 55’ है, जो रूस में निर्मित है और इस टैंक को 1971 के युद्ध में उपयोग लिया गया था।
न्यास अध्यक्ष ने बोथरा काॅम्पलेक्स स्थित राजीव गांधी की मूर्ति का निरीक्षण किया और आसपास की सफाई करवाने के लिए निगम अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। गौतम ने कहा कि न्यास राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुनः पेंट करवाएं और सर्किल पर बैठने के लिए बैंच आदि लगवाएं तथा इस सर्किल की नियमित सफाई हो निगम यह सुनिश्चित करें। ।
शहर भ्रमण के बाद यूआईटी कार्यालय का किया औचक निरीक्षण- जिला कलक्टर ने भ्रमण के बाद नगर विकास न्यास का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय की उपस्थिति पंजिको के साथ सभी शाखाओं में पहुंचकर, कार्मिकांे की उपस्थिति की जांच की। उन्हें दौरान 14 अधिकारी व कर्मचारी उन्हें अनुपस्थित मिले। इसमें कनिष्ठ अभियन्ता श्रवण चैधरी, अधिशाषी अभिन्यता याकूब भाटी, सहायक अभियन्ता कृष्ण गोपाल नागर, अधीक्षण अभियन्ता संजय माथुर, कनिष्ठ लिपिक नीलम किंगर, मंुशी श्रमती वर्षा सरीन व जयगोपाल, कनिष्ठ लेखाकार निशान्त स्वामी व गणेश कलवाणी, कनिष्ठ अभियन्ता भजन लाल छीपा, श्रीमती मंजू कंवर, (विद्युत) शिव कुमार तथा सर्वेयर सुनील पाण्डे व रतन लाल व्यास अनुपस्थित मिले।
उन्होंने नगर विकास न्यास के रिकार्ड रूम में रिकार्ड के संधारण बाबत जानकारी ली और निर्देश दिए सभी दस्तावेज विषयवार रखे जाए और रिकार्ड का डिजिटाईलेशन का काम शिघ्र प्रारंभ किया ताकि सारा रिकार्ड आॅन लाइन आमजन को सुलभ हो सके।
भ्रमण के दौरान नगर विकास न्यास के सचिव मेघराज सिंह मीना, यूआईटी अधीक्षण अभियन्ता संजय माथुर, अषिशाषी अभियन्ता भंवरू खान, याकूब, सहायक अभियन्ता महेश व्यास, मक्खन आचार्य आदि उपस्थित रहे।