नए साल पर बीकानेर को मिली सौगात, अब सातों दिन बीकानेर से विमान भरेगा उड़ान
बीकानेर। राजस्थान के खूबसूरत जिलों में से एक बीकानेर जिलें के लोगों और आसपास के जिलों के लोगों को इंडिगो एयरलाइन्स ने नए साल पर एक सौगात दी है।अब इंडिगो एयरलाइन्स का बीकानेर 90 वां डेस्टिनेशन बनने जा रहा है। आगामी 7 फरवरी को बीकानेर से सीधे दिल्ली के लिए शुरू करने जा रहा है । अब मात्र 1 घण्टा 20 मिनिट में आप दिल्ली पहुँच जाएंगे। अब आप किसी भी देश-विदेश के लिए किसी भी एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट ले सकते है। इंडिगो एयरलाइन्स 7 फरवरी से फ्लाइट ऑपरेशन शुरू करने जा रहा है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार फ्लाइट का नम्बर 6E- 7442 और 6E-7443 होगा। यह फ्लाइट सप्ताह के सातों दिन जारी रहेगी। यह एक नई डायरेक्ट फ्लाइट होगी । इसका अभी अनुमानित समय दिल्ली एयरपोर्ट से बीकानेर सुबह 8.25 से 9.45 और बीकानेर से दिल्ली सुबह 10.05 बजे से 11.20 का समय रहेगा।