बीकानेर: इस थाना क्षेत्र में घर में घुसकर तोड़फोड़ और लूट के मामले में 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बीकानेर: इस थाना क्षेत्र में घर में घुसकर तोड़फोड़ और लूट के मामले में 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

R.खबर ब्यूरो। बीकानेर, घर में घुसकर तोडफ़ोड़ करने और आग लगा देने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार घटना मुक्ताप्रसाद पुलिस थाना क्षेत्र के नई मजिस्द के पास बंगलानगर में 7 फरवरी की रात को करीब साढ़े दस बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में इस्लाम नगर के रहने वाले मो. अली पुत्र पीरबक्स ने असगर, दीपक, मुस्ताक गनी, इस्माईल खान व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित रात के समय में उसके घर पर आए। आरोपित ने घर में घुसकर तोडफ़ोड़ की और आग ला दी। जिसके बाद आरोपित ने प्रार्थी को मारने की नियत से पीछे गाड़ी दौडाई और घर से 25 हजार रूपए, जेवरात लेकर भाग गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।