बीकानेर ब्रेकिंग: बस व ट्रेलर की भीषण भिड़ंत, एक महिला की मौके पर ही मौत, 16 अन्य घायल

R.खबर ब्यूरो। बीकानेर के नापासर थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है, यंहा नेशनल हाईवे 11 पर रविवार दोपहर 4 बजे एक बस चलते हुए ट्रेलर के पीछे भीड़ गई, इसमें एक 70 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई और 16 घायलों को पीबीएम ट्रॉमा सेंटर भिजवाया गया है।

हादसे की सूचना मिलते ही नापासर थाने के हैड कांस्टेबल मूलाराम पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे है, ओर छानबीन शुरू कर दी है। ट्रैफिक सुचारू करवाया है ,घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और यातायात पूरी तरह जाम हो गया था। पुलिस ने हाइवे टीम को सूचना दी है। जिसके आने के बाद हाइवे से वाहनों को हटाया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।