बीकानेर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के चुनाव हुए जिसमें अधिवक्ता अजय पुरोहित ने जीत दर्ज की। चुनाव में अजय पुरोहित ने 18 मतों से जीत दर्ज की। कुल 1725 मतदाता थे, जिसमें से 1440 अधिवक्ताओं ने मतदान किया जबकि तीन वोट रद्द हो गए। ऐसे में 1437 वैध मत पड़े। अधिवक्ता अजय पुरोहित को 632 वोट मिले। वहीं उनके प्रतिद्वंदी वरिष्ठ अधिवक्ता बिहारी सिंह राठौड़ को 614 और अधिवक्ता विकास शर्मा को 191 वोट मिले
बीकानेर बार एसोसिएशन चुनाव- अजय पुरोहित बने अध्यक्ष
