R.खबर ब्यूरो। बीकानेर से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा ट्रक की टक्कर से स्कूली बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार यह हादसा स्वरुपदेसर-पलाना रोड़ तिराहे पर हुआ। जहां एक ट्रक ने 11 वर्षीय स्कूली बच्चे को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित बासी-बरसिंहसर के ग्रामीणों ने मंगलवार को मौके पर पहुंचकर रोड पर जाम लगा दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह रोड सिंगल रोड़ है, जिस पर दिनभर वाहनों की आवाजाही रहती है, जिसमें बड़े वाहन भी शामिल है। इसी कारण सोमवार को हादसा हुआ और एक स्कूली बच्चे की जान चली गई। उदयरामसर से बरसिंहसर तक जाने वाली सिंगल रोड़ को सात मीटर चौड़ा करने की मांग को लेकर फिलहाल ग्रामीणों ने तिराहे पर धरना लगाकर रोड़ को जाम कर दिया है। बरसिंहसर गांव के सरपंच प्रतिनिधि रतिराम ने बताया कि बरसिंहसर निवासी रामचंद्र का 11 वर्षीय बेटा लक्ष्य स्कूल से घर लौट रहा था। इस दौरान इस तिराहे पर दुकान से सामान लेने के लिए बस से नीचे उतरा। इस दौरान एक ट्रक ने उस बच्चे को टक्कर मार दी, जिससे बच्चे की मौत हो गई। रतिराम ने बताया कि यह सिंगल सडक़ है, जिस पर बड़ी संख्या में दिन भर वाहनों की आवाजाही रहती है, क्योंकि यह सीधे नोखा रोड़ से जुडती है, ऐसे में शहर से आने-जाने के लिए यह एक मात्र सडक़ है, ऐसे में वाहनों की पूरे दिन आवाजाही रहती है, लेकिन सिंगल सडक़ होने के कारण हादसे होते रहते है। सोमवार को भी हुए हादसे का यही कारण बना। रतिराम ने बताया कि ग्रामीणों की मांग है कि एनएलसी इस रोड़ को पीडब्ल्यूडी के हेंड ओवर करें ताकि इस सडक़ की चौड़ाई बढ़ाकर हादसे का खतरे को कम किया जा सके। अन्यथा इस प्रकार के हादसे होते रहेंगे। फिलहाल बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर मौजूद है, जिन्होंने पूरी तरह सडक़ को जाम कर रखा है। ग्रामीणों का कहना है कि जिम्मेदार अधिकारी मौके पर आए और उनकी मांग को सुनते हुए उस काम शुरू करवाया जाए, अन्यथा जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा।
बीकानेर: इस जगह 11 वर्षीय स्कूली बच्चे को ट्रक ने कुचला, हुई दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने की रोड जाम
