बीकानेर: इस जगह बिजली गिरने से घर में दरार, वायरिंग जली
बीकानेर। पश्चिमी विक्षोभ के कारण बुधवार को पूरे जिले में मौसम ने करवट बदली। कोलायत के कोलासर में बिजली गिरने से एक मकान में दरार आ गई। जिले के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। पश्चिमी विक्षोभ के कारण रात का पारा 18.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। दोपहर में बादल छाने लगे। तीन बजे के करीब तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई। अधिकतम पारा 29.2 डिग्री दर्ज किया गया। लूणकरणसर, श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गा, कोलायत के गजनेर, नाल समेत कई गांवों में हलकी से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। इस बारिश से किसानों ने राहत की सांस ली। पानी की कमी से सूख रही उन फसलों को जीवनदान मिला। जहां बारिश नहीं हुई वहां किसान आसमान ही ताकते रहे। मौसम विभाग के मुताबिक विक्षोभ का असर गुरुवार से कम हो जाएगा। रात तक बारिश होने के ही आसार हैं। उसके बाद आसमान साफ रहने की संभावना है।