बीकानेर: इस जगह विवाहिता के साथ मारपीट कर किया बलात्कार, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

R.खबर ब्यूरो। बीकानेर, श्री डूंगरगढ़ थाना पुलिस ने विवाहिता के साथ बलात्कार और मारपीट करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी इंद्रकुमार ने बताया कि आरोपी भींयाराम मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया गया और अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार यह घटना उस वक़्त हुई जब पीड़िता अपने बच्चों के साथ घर में अकेली थी, क्योंकि उसका पति तेलंगाना में काम के सिलसिले में गया हुआ था। इसी दौरान आरोपी भींयाराम ने घर में घुसकर पीड़िता के साथ मारपीट की और बलात्कार किया। जानकारी के अनुसार घटना के बाद उसी दिन शाम को आरोपी ने फिर से पीड़िता के घर में घुसकर उसे धमकाया और मारपीट की।

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि न्यायिक प्रक्रिया के तहत आरोपी को कठोर सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।