बीकानेर: इस थाना क्षेत्र में सरकारी स्कूल में बने पानी के कुंड में गिरने से 3 छात्राओं की हुई मौत

बीकानेर: इस थाना क्षेत्र में सरकारी स्कूल में बने पानी के कुंड में गिरने से 3 छात्राओं की हुई मौत

R.खबर ब्यूरो। बीकानेर, नोखा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा केडली गाँव की सरकारी स्कूल में बने पानी के कुंड में गिरने से तीन छात्राओं की हुई मौत। मिली जानकारी के अनुसार ये तीनों छात्राएं टैंक से पानी निकाल रही थी। तब कुंड की जर्जर छत गिर गई। तीनों छात्राओं को नोखा के जिला हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। छात्राएं प्रज्ञा पुत्री रेखाराम जाट, भारती पुत्री ओमाराम जाट और रवीना पुत्री बागाराम थी। घटना की सूचना मिलते ही नोखा थानाधिकारी अमित कुमार स्वामी मय टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। फिलहाल तीनों शवों को बागड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

घटना के बाद बड़ी संख्या में स्कूल परिसर ग्रामीणों की भीड़ हो गयी है हादसे की सूचना पर उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़ हॉस्पिटल पहुंचे। शिक्षा विभाग को भी घटना की सूचना दी गई है। घटना ने स्कूल परिसर में बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा कर दिया हैं।