Big Update: पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए जरुरी योग्यता में हुआ बदलाव, जान लें क्या है अपडेट
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान पुलिस द्वारा कांस्टेबल (चालक, बैंड, ऑपरेटर) के कुल 9617 पदों पर भर्ती प्रक्रिया 28 अप्रैल 2025 से शुरू की जाएगी। इन पदों में विभिन्न जिलों, इकाइयों और बटालियनों में नियुक्ति की जाएगी। इस बीच, पुलिस मुख्यालय ने दूरसंचार शाखा के कांस्टेबल ऑपरेटर और ड्राइवर पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता को लेकर एक संशोधित नोटिफिकेशन जारी किया है। जानकारी के अनुसार अब उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त स्कूल या बोर्ड से विज्ञान विषय में भौतिकी और गणित या कंप्यूटर विषयों के साथ सीनियर सेकेंडरी (12वीं) या समकक्ष परीक्षा पास होना अनिवार्य किया गया है।
पहले के नोटिफिकेशन में यह योग्यता “विधि द्वारा स्थापित बोर्ड” और “सरकार द्वारा समकक्ष घोषित” शब्दों के प्रयोग के साथ दी गई थी, जिससे कई अभ्यर्थी भ्रमित हो गए थे। इसी कारण से पुलिस मुख्यालय ने अब स्पष्ट भाषा में नई योग्यता जारी कर स्थिति साफ कर दी है। इससे पहले योग्यता विधि द्वारा स्थापित बोर्ड द्वारा भौतिकी एवं गणित, कंप्यूटर विज्ञान विषय के साथ विज्ञान में सीनियर सेकेंडरी या समकक्ष या सरकार द्वारा समकक्ष घोषित 12वीं कक्षा पास रखी गई थी।