28 केवाईडी गौण मण्डी में बोली शुरू


rkhabarrkhabar

खाजूवाला, राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई गौण मंडी योजना के तहत खाजूवाला क्षेत्र में विभिन्न ग्राम सेवा सहकारी समितियों में जिंसों की बोली का काम शुरू हो गया है। ग्राम सेवा सहकारी समिति 28 केवाईडी 3 पीडब्ल्यूएम मंडी प्रांगण में सरसों, चना, तारामीरा, गवार तथा गेहूं की फसल बोली प्रक्रिया का शुभारंभ समिति अध्यक्ष छोटूराम तवर द्वारा किया गया।
समिति व्यवस्थापक भागीरथ बामणिया ने बताया कि प्रथम दिवस किसान अपनी फसल लेकर गौण मंडी आये व्यापारियों द्वारा जिंसों की बोली लगाकर फसल को खरीद किया। बोली के दौरान व्यापारियों द्वारा कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया। बोली के दौरान धनराज ढिल्लो असिस्टेंट सेकेटरी, पूर्व डायरेक्टर सहीराम, पूर्व वार्ड पंच हरभजन सिंह, पूर्व अध्यक्ष किशन सिंह भाटी, कुंभाराम पंवार, बाबूलाल परिहार, शीशपाल, देबूराम, लक्ष्मण राम परिहार, किशन लाल पंवार, शोकरण नैण, पीरा राम मेहरड़ा, पृथ्वी राम बेनीवाल, हजारीराम, सुल्तानाराम आदि ग्रामीणवासी उपस्थित रहे।