
खाजूवाला, खाजूवाला कृषि उपज मंडी समिति प्रांगन के मीटिंग हॉल में मंगलवार को उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी व्यापारियों ने मंडी प्रांगण में जिंसों का व्यापार शुरू करने की बात कही। व्यापार मंडल के अध्यक्ष मोहन सियाग ने कहा कि व्यापार शुरू करने से पूर्व मंडी प्रांगण का पूर्ण रूप से सैनिटाइज करवाया जावे साथ ही शौचालय, प्लेटफार्म का प्रांगण की समुचित साफ-सफाई करवा कर सेनाटाइज करवाया जावे। मंडी गेट पर कृषकों एवं उनके वाहनों की सुनिश्चित रूप से सैनिटाइज की व्यवस्था की जावे।
मंडी सचिव बलवीर सिंह मीणा ने बताया कि कृषि उपज मंडी द्वारा समस्त व्यवस्था प्रॉपर रूप से कराव दी जावेगी। साथ ही सचिव ने कोरोना के कारण लोकडाउन की पालना हेतु समुचित सावधानियां जैसे मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग एवं ज्यादा भीड़ एकत्रित नहीं हो ऐसी पालना कृषि जींस का क्रय विक्रय करते समय अपनी व्यावसायिक स्थल एवं मजदूरों, कृषको आदि से पालना कराने के लिए समझाया गया। बैठक में उपस्थित व्यापारियों ने मंडी संचालन हेतु अवगत कराया कि कृषकों की भीड़ एकत्रित नहीं हो इस हेतु हम एक आढ़त की दुकान के अनुसार मंडी प्रांगण में निर्मित दुकानों के अनुसार दो भागों में विभक्त कर एक रोज एक तरफ के व्यापारी प्रत्येक वाईज 2-2 कृषकों को ही बुलाएंगे तथा दूसरे रोज दूसरी तरफ व्यापारी आढ़त वाइज 2-2 कृषक को जींस विक्रय हेतु सुनिश्चित करेंगे तथा इस प्रकार से भीड़ कम होगी। साथ ही हमारी दुकानों पर पूर्णतया गाइडलाइन का पालन करने हेतु कृषक जिंसों क्रय विक्रय कराएंगे। मंडी गेट बुधवार से प्रातः 9:00 से 11:00 बजे तक खुलेगा। नीलामी बोली का समय दोपहर 1:00 बजे से संपादित करने का निर्णय लिया गया। समस्त व्यापारियों उपरोक्त अनुसार व्यवस्था अपनाने अपनाते हुए 15 अप्रैल बुधवार से मंडी प्रांगण में व्यापार सुचारू रूप से चालू किया जावेगा। बैठक में उपखंड अधिकारी संदीप काकड़, राजस्व तहसीलदार विनोद कुमार, थानाधिकारी विक्रम चौहान, प्रशासक खाजूवाला, मंदी सचिव बलवीर सिंह मीणा सहित व्यापारी उपस्थित रहे।