खाजूवाला, खाजूवाला के भैरव मंदिर में भेरू चतुर्थी पर जागरण व 101 किलो रोटे का भोग लगाया गया।
कमेटी के श्याम सुंदर राठी ने बताया कि भेरु चतुर्थी पर भैरू मंदिर में जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें गायक कलाकार किशन नाथ एंड पार्टी के द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। वहीं 101 किलो रोटे का भोग लगाया गया।