भीलवाड़ा: इस थाना क्षेत्र में जमीन की रजिस्ट्री कराने के बहाने कार में बैठाकर ले गए हैवान, फिर एक फॉर्म हाउस में…

भीलवाड़ा: इस थाना क्षेत्र में जमीन की रजिस्ट्री कराने के बहाने कार में बैठाकर ले गए हैवान, फिर एक फॉर्म हाउस में…

R.खबर ब्यूरो। भीलवाड़ा, मांडलगढ़ के बिजौलियां थाना क्षेत्र में एक दलित महिला के साथ गैंगरेप करने की वारदात सामने आई हैं। जानकरी के अनुसार पीड़ित महिला ने मांडलगढ़ डीएसपी को दी गई शिकायत में चाँद जी की खेड़ी निवासी खनन व्यवसायी महेश धाकड़ ओर उसके अन्य दोस्तों पर आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया की मेरे नाम एक जमीन की रजिस्ट्री कराने के बहाने उसे ले जाया गया था।

दलित महिला ने अपनी शिकायत पर बताया कि आरोपी मेरे नाम एक जमीन की रजिस्ट्री कराने के बहाने कार में बैठा कर एक फार्म हाउस पर उसे ले गए। वहां उसके साथ गैंगरेप किया गया। इतना ही नहीं अश्लील वीडियो बना लिए। उसके बाद बेसुध हुई पीड़िता को आरोपियों ने उसके घर के बाहर छोड़ा और वहां से भाग गए।

इस मामले की पीड़िता ने बिजौलियां थाने में आरोपियों के ख़िलाफ़ शिकायत की तो कास्या पुलिस चौकी के इंचार्ज ने पीड़िता पर दबाव बना कर मामले को रफा दफ़ा करा दिया। पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपी उसके अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आए दिन परेशान कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार आरोपियों ने पीड़िता से 7 लाख रुपए भी वसूल लिए हैं। पुलिस में दोबारा शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं। पीड़िता की शिकायत पर मांडलगढ़ डीएसपी मामले की जाँच कर रहे हैं।