भारतीय किसान संघ देगा धरना आज, मुख्यमंत्री के नाम का पत्र सौंपा एसडीएम को

खाजूवाला, भारतीय किसान संघ राजस्थान प्रदेश शाखा खाजूवाला ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी खाजूवाला को सौंपकर किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदेश व्यापी आह्वान पर अनिश्चितकालीन धरना देने का ज्ञापन सौंपा है।
भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष शिवदत्त सिगड़ ने बताया कि ज्ञापन में अवगत करवाया है कि खरीफ 2018 का फसल बीमा कलेम का संपूर्ण भूगतान किया जावे, खाजूवाला क्षेत्र टिड्डियों द्वारा किए गए नुकसान का मुआवजा दिया जावे, टिड्डियों पर प्रभावी रोकथाम किया जावे ताकि किसान की फसल बच सके व किसानों द्वारा टिड्डियों पर किए गए सप्रे का भुगतान किया जावे, नहरों का वरीयता क्रम 6 माह का बनाया जावे, केवाईडी, केजेडी व बीडी तथा पूगल ब्रांच की नहरों की सफाई 15 सितंबर 2020 से पहले करवाकर अंतिम छोर पर पूरा पानी दिया जावे, नहर किनारे झुके पेड़ों को कटवाया जाए, कृषि विभाग द्वारा बनाई गई डिग्गियो का भुगतान किया जावे, किसानों का 6 माह का बिजली बिल माफ किया जावे व किसानों को बिल में 833 सब्सिडी दी जाती थी उसे वापस शुरू की जावे, किसानों को डीजल के दामों में सब्सिडी दी जावे, चने के बकाया टोकनों का माल तुलावाया जावे, किसानों की फसल समर्थन मूल्य से कम ना बीके इसके लिए कानून बनाया जाए, नकली दूध व दूध से बने पदार्थों पर सरकारी प्रभावी कार्यवाही हो इससे गैर जमानत अपराध घोषित किया जाए। भारतीय किसान संघ ने इन मांगों के साथ ही उपखंड कार्यालय खाजूवाला पर 5 अगस्त को धरना होगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।