भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपा

खाजूवाला, भारतीय किसान संघ खाजूवाला ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की है।
अध्यक्ष खेमाराम जाट ने बताया कि भारतीय किसान संघ शाखा खाजूवाला की बैठक बिश्नोई धर्मशाला में आयोजित हुई। जिसमें खाजूवाला के ज्वलंत मुद्दों व किसानों को हो रही परेशानियों के बारे में चर्चा की गई। इसके बाद उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मांग की गई कि आरसीपी कॉलोनी में हो रहे अवैध कब्जो को हटाया जावे, सिंचाई विभाग इसकी जांच कर तुरंत अवैध कब्जों को हटवाए। एक्शन कार्यालय बनाया जावे। प्रधानमंत्री सम्मान निधि की 12 वीं एवं 13 वीं क़िस्त किसानों को आज तक नही मिली है। जोकि पोर्टल में लैंड सीडिंग नहीं दिखाया जाता है। इस कारण किसानों को किस्त नहीं मिली है। हजारों किसानों के सम्मान निधि ऑनलाइन नहीं होने के कारण किसानों को परेशानी हो रही है। जिसे तुरंत प्रभाव से सही कर किसानों को किस्त दिलवाई जावे। कृषि विभाग द्वारा अनुदान पर डिग्गी निर्माण में लॉटरी सिस्टम को बंद किया जावे। पहले आओ पहले पाओ की प्रक्रिया पुनः चालू किया जावे। वर्ष 2018, 2019 एवं 2020 के किसान आज भी डिग्गियों का इंतजार कर रहे हैं। जबकि 2022 में लॉटरी प्रक्रिया के द्वारा डिग्गियां बन गई है। राजस्थान सरकार ने सन 2022 में बजट घोषणा में विद्यालय क्रमोन्नत किए है। लेकिन आज तक विद्यालयों में पर्याप्त अध्यापक नहीं लगने के कारण पद रिक्त पड़े है। इसलिए क्रमोन्नत विद्यालयों में रिक्त पदों पर अध्यापकों की नियुक्तियां करने की मांग की है। इस मौके पर प्यारे लाल सैन, शिवदत्त सिग्गड, रामसिंह राजपुरोहित सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे।