खाजूवाला, केंद्रीय विद्यालय सीमा सुरक्षा बल खाजूवाला में रूट टू रूट कार्यक्रम के तहत भरतनाट्यम कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यवाहक प्राचार्य मुकेश कायल ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य कलाकार डॉ. वरुण खन्ना ने भारतीय शास्त्रीय नृत्य का परिचय देते हुए भरतनाट्यम नृत्य की सूक्ष्म एवं विस्तृत जानकारी दी। डॉ खन्ना ने भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति दी तथा विद्यार्थियों को भी भरतनाट्यम सीखने की बारीकियां सिखाई l विद्यार्थियों ने कार्यक्रम का खूब आनंद लिया। वही बच्चों को भरतनाट्यम सिखाने व इसके महत्व के बारे में बताया।