भारतमाला प्लांट पर एक व्यक्ति के साथ कुकर्म व मजदूरी के पैसे हडपने का आरोप

R खबर, महाजन भारतमाला प्लांट पर एक व्यक्ति के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है। सीआई रमेश कुमार ने बताया की शेरपुरा के पास स्थित प्लांट का है यह मामला जिसमे पीड़ित ने महाजन पुलिस को यह सूचना देकर बताया की ठेकेदार द्वारा उसके साथ कुकर्म किया गया व उसके मजदूरी के रूपये भी हड़प लिए। पुलिस मामले की जांच में जुटी।