खाजूवाला, भारतीय किसान संघ खाजूवाला की मासिक बैठक शुक्रवार को बिश्नोई धर्मशाला खाजूवाला में सम्पन्न हुई। बैठक के बाद संघ के पदाधिकारियों व किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी मिथिलेश कुमार को देकर समस्याओं के समाधान की मांग की।
अध्यक्ष शिवदत्त सिगड़ ने बताया कि 10 सुत्री मांगों को लेकर प्रदेश व्यापी आह्वान पर अनिश्चितकालीन धरना दिया। जिसमें खरीफ 2018 व खरीफ 2019 की फसल बीमा क्लेम सम्पूर्ण भूगतान किया जाए, खाजूवाला क्षेत्र टिड्डियों द्वारा किए गए नुकसान का मुआवजा दिलवाने, किसानों द्वारा किए गए स्प्रे का भुगतान दिलवाने, नहरों का वरियताक्रम 6 माह का बनाया जावे, केजेडी, केवाईडी, बीडी व पूगल ब्रांच की नहरों की सफाई 15 सितम्बर 2020 से पहले करवाई जावे, नहरों के किनारे पर झुके हुए पेड़ों को कटवाया जाए, किसानों को 8 घंटे बिजली की आपूर्ति की जावे, किसानों के बिजली के बिल में 833 रुपए सब्सिडी दी जाती थी उसे वापस शुरू किया जावे, किसानों को डिजल के दरों में सब्सिडी दी जावे, नकली दुग्ध व नकली दुग्ध से बने पदार्थों पर सरकार प्रभावी कार्यवाही करे तथा इसे गैर जमानती अपराध घोषित किया जावे, दंतौर में 2018 में नाबार्ड द्वारा वेयर हाऊस स्वीकृत किया गया था जिसकी राशि 20.27 करोड़ रुपए है इसे शीघ्र निर्माण करवाया जावे।
ज्ञापन में मांग की है कि जोधपुर में धरने में शहीद हुए पुखराज डागीयाल को शहीद का दर्जा दिया जाए तथा शहीद परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलवाई जाए, खाजूवाला में नरमा व कपास खरीद केन्द्र स्वीकृत करवाया जाए, चक 1 एसएसएम की पेयजल डिग्गियों की मरम्मत व साफ-सफाई की जाए, खाजूवाला की समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम विकास अधिकारी पंचायतों में नहीं मिलते है, उन्हे नियमित पंचायत में उपस्थित होने के लिए पाबन्द किया जाए तथा सम्बन्धित ग्राम पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों के जाति व आय प्रमाण-पत्र व मूल निवासी प्रमाण पत्र के लिए ग्राम विकास अधिकारी को उत्तरदायी व्यक्ति के स्थान पर हस्ताक्षर करने के लिए पाबन्द किया जाए ताकि ग्रामीणों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े, दंतौर की धान मण्डी में शैड का निर्माण किया जाए, ग्रामीण क्षेत्र में ट्रांसफार्मर खराब होने पर तुरन्त प्रभाव से बदले जाए तथा स्टोर कीपर को तुरन्त प्रभाव से बदला जाए, उपखण्ड क्षेत्र में सिंचाई खाले 40 साल पुराने बने हुए है जो वर्तमान में जर्जर हो चुके है जिनका पुर्ननिमार्ण किया जाए। इस मौके पर किसान जगदीश, शिशपाल, पवन खीचड़, वेदप्रकाश, मुखराम, रामसिंह राजपुरोहित, बिशनसिंह, बेगराज नेहरा, प्यारेलाल आदि उपस्थित रहे।