खाजूवाला, सिंचाई पानी की मांग को लेकर किसानों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। भारतीय किसान संघ तहसील खाजूवाला के अध्यक्ष शिवदत्त कुमार सिगड़ के नेतृत्व में किसानों ने उपखंड कार्यालय पर प्रर्दशन किया। तहसील अध्यक्ष सिगड़ के नेतृत्व में किसानों द्वारा जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम प्रभजोत सिंह गिल को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में खरीफ 2018 व 2019 का फसल बीमा का संपूर्ण क्लेम दिलाने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोनोग्राफी मशीन के लिए डॉक्टर लगाने, खाजूवाला क्षेत्र के जर्जर सिंचाई खालो का पुन: निर्माण करने, ग्रामीण क्षेत्र में खराब ट्रांसफार्मर व जल जाने पर तुरंत प्रभाव से बदलने, पंजाब से लीकेज के कारण हुई देरी के बाद इंदिरा गांधी नहर में पूरे 7 दिन पानी देने की मांग की गई हैं।
वहीं एक दूसरी ओर किसान नेता नरेंद्र आर्य के नेतृत्व में किसानों द्वारा खेतों में अन्नदाताओं की फसलों को बचाने के लिए सिंचाई पानी की व्यवस्था करवाने की मांग की गई हैं। इस संबंध में किसानों ने मुख्यमंत्री व संभागीय आयुक्त के नाम एसडीएम प्रभजोत सिंह गिल को ज्ञापन सौंपा। किसानों के अनुसार 9 फरवरी का पानी अनूपगढ़ शाखा में रेग्युलेशन के अनुसार दिया जाए। क्योंकि फसलों को पकाने के लिए मार्च माह में जो पेयजल के नाम पर 5 दिन दिया जाना है, उसको तीन दिन बढ़ाकर समय रहते सरकार व्यवस्था करे। इस दौरान एडवोकेट मक्खन सिंह राठौड़, नरेंद्र आर्य, कमलेश बिश्नोई, रामेश्वरलाल गोदारा, राकेश कस्वां सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।