सीमाजन कल्याण समिति खाजूवाला द्वारा 40 केवाईडी विद्यालय में भारत माता पूजन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

खाजूवाला, सीमाजन कल्याण समिति खाजूवाला द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 40 केवाईडी में भारत माता पूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य धनराज डूडी ने भारत की आज़ादी और महापुरूषों पर अपने विचार रखे।
सीमा जन कल्याण समिति तहसील मंत्री राजेंद्र आचार्य वरिष्ठ अध्यापक ने सन् 1876 से लेकर सन् 1947 तक भारतवर्ष के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा की। इन एक सौ पचास वर्ष में भारत के एक दर्जन टुकड़े हुए। अब हम सब को राष्ट्र धर्म सर्वोपरि के भाव से रहना है। ताकि भविष्य में भारत की सीमाओं पर किसी भी तरह का संकट ना आए।
कार्यक्रम में पबनी पोस्ट से बीएसएफ एस आई रामाशंकर ने बोलते हुए कहा कि बोर्डर पर किसी भी तरह की असामाजिक घटना या अवांछित कार्य दिखने पर तुरंत बीएसएफ को सूचना दें। कार्यक्रम में बीएसएफ हैड कॉन्स्टेबल समीर, विकास कुमार, अर्जुन सूथार, कालीचरण, ओमप्रकाश, पुरखाराम, विजय कुमार, देवीलाल उपस्थित रहे।