खाजूवाला, वर्तमान हालात को देखते हुए इन दिनों भामाशाह उपखण्ड अधिकारी को दान के रूप में चैक सौंप रहे हैं। गरीब व्यक्तियों को राशन मिले और वे भूखे ना रहे, इसी को मध्य नजर रखते हुए दानदाता तथा समाजसेवी आगे आ रहे हैं।

देष में फैल रही कोरोना बीमारी को रोकने के लिए पूरी भारत सरकार लगी हुई है वहीं स्थानीय क्षेत्रवासी अपने-अपने स्तर पर दान दे रहे हैं। बुधवार को उपखण्ड अधिकारी को ईंट भट्टा एसोसियेशन अध्यक्ष जियाराम पूनियां, उपाध्यक्ष मेघराज सिहाग, सचिव मूलाराम कूकणा, कोशाध्यक्ष रामनिवास छापोला की ओर से 2 लाख रूपये का चैक दिया गया। पूर्व विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव डॉक्टर विश्वनाथ मेघवाल ने 21000 रूपये का चैक तथा लोहा यूनियन ने अध्यक्ष रमेश कुमार बंसल, संरक्षक धनराज बंसल 11 हजार रूपये का चैक उपखण्ड अधिकारी संदीप कुमार तथा तहसीलदार विनोद कुमार को सौंपा।