61 प्रतिभाओं के साथ भामाशाहों को किया सम्मानित, शिवनगर स्कूल में वार्षिकोत्सव मनाया


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवनगर में मंगलवार को वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसएमसी अध्यक्ष चंदनसिंह एवं एसडीएमसी अध्यक्ष व प्रधानाचार्य रूपेंद्र सिंह शेखावत ने मां सरस्वती के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ। कार्यक्रम अधिकारी मोहरसिंह सलावद ने बताया कि कार्यक्रम में विद्यालय के बालक बालिकाओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उपस्थितजनों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में अतिथियों ने कक्षा 2 से लेकर 12 तक के तीन तीन छात्रों एवं विद्यालय के 15 पूर्व छात्र जो वर्तमान में राजकीय सेवा में है साथ ही खेलकूद में अच्छा प्रदर्शन करने वाले 15 छात्र छात्राओं सहित 61 प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य शेखावत ने विद्यालय की वार्षिक योजना प्रस्तुत की साथ ही उपस्थित जनों से विद्यालय विकास में सहयोग की अपील की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम अधिकारी मोहरसिंह सलावद ने कहा कि प्रतिभाएं किसी भी क्षेत्र में परिचय की मोहताज नहीं है। ग्रामीण इलाकों की सरकारी स्कूलों से निकली प्रतिभाओं ने विभिन्न क्षेत्रो में अपना परचम लहराया है।वार्षिकोत्सव समारोह में प्रधानाचार्य रूपेंद्र सिंह शेखावत,व्याख्याता अनुज अनेजा,गोवर्धन लाल,वरिष्ठ अध्यापक मोहरसिंह सलावद,अध्यापक तेजपाल कोडेचा,बहादूर सिंह राठौड़,प्रभूराम,सुजानसिंह राठौड़,मनसुखदान चारण, शारीरिक शिक्षक दयाराम, सहायक कर्मचारी प्रेमसिंह, गणेशाराम,एलडीसी किरण प्रजापत,पूर्व पंचायत समिति सदस्य शंकर सिंह,एसडीएमसी सदस्य खुमानसिंह,केवलराम, जयराम सिंह,समरथ सिंह,एसडीएमसी एवं एसएमसी सदस्य,विद्यार्थी व ग्रामीण मौजूद रहे। मंच संचालन वरिष्ठ अध्यापक मोहरसिंह सलावद ने किया।