भागीरथ ज्याणी बने जाट समाज अध्यक्ष


rkhabarrkhabar

खाजूवाला, श्रीतेजा मंदिर विकास समिति जाट धर्मशाला में सोमवार को समाज की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से सीसीबी चेयरमैंन भागीरथ ज्याणी को समाज का अध्यक्ष बनाया गया। बैठक की अध्यक्षता रणवीर भाम्भू ने की।
सचिव ओमप्रकाश धतरवाल ने बताया कि 1 मार्च सोमवार को श्रीतेजा मंदिर विकास समिति जाट धर्मशाला खाजूवाला में जाट समाज की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें वितिय वर्ष 2019-20 व 2020-21 का लेखा-जोखा कोषाध्यक्ष हंसराज कूकणा के द्वारा पेश किया गया व दो वर्ष का निर्माण कार्य व विकास के बारे में बताया गया। इसके बाद समाज की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष भागीरथ ज्याणी सीसीबी बीकानेर चेयरमैंन को बनाया गया। सचिव ओमप्रकाश धतरवाल व कोषाध्यक्ष उमेश पचार को बनाया गया।