पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने जारी किया सर्कूलर
खाजूवाला, होटल, ढाबे व फैक्ट्रियों में काम करने वाले और किराएदारों का वेरिफिकेशन कराने की अनिवार्यता कर दी गई है। वेरिफिकेशन नहीं कराने वालों के खिलाफ कानूनन कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने वेरिफिकेशन को लेकर सख्ती दिखाई है। उन्होंने जिले के थानाधिकारियों को पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला बीकानेर निवासी जो राजस्थान से बाहर किराएदार घरेलू नौकर के रूप में रह रहे हैं। उनके सत्यापन के लिए संबंधित मकान मालिक की ओर से किराएदार घरेलू नौकर की तस्दीक हेतु संपूर्ण जानकारी परफॉर्मा में भरकर अपने निवास के थाना में दे देना होगा। संबंधित थाना उक्त आवेदन को किराएदार घरेलू नौकर के मूल निवास स्थान से तस्दीक के लिए संबंधित जिला पुलिस अधीक्षक को भेजा जाएगा। संबंधित थाना द्वारा मूल निवास पता तस्दीक में अपराध रिकॉर्ड की जांच कर रिपोर्ट सीधे ही जानकारी मांगने वाले थाने को भिजवा देगा जिसके बाद पुलिस वेरीफिकेशन स्थापित हो जाएगा, जिससे होने वाली अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा।
खबर का हुआ असर
सीमावर्ती क्षेत्र में प्रवेश निषेध, बिना अनुमति आ रहे बाहरी लोग, आंतरिक सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मुद्दा, फिर भी प्रशासन बूंदी आंखें के शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई। जिसके बाद जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन हरकत में आया व पुलिस अधीक्षक के द्वारा आदेश जारी कर बाहर से आने वाले लोगों के लिए पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया। जिसे अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा।