बार संघ ने किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

खाजूवाला, बार एसोसिएशन खाजूवाला द्वारा अधिवक्ता जुगराज सिंह चौहान के हत्यारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने व एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल लागू करने की मांग को लेकर गुरुवार को प्रदर्शन किया। साथ ही मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपा गया।


बार एसोसिएशन अध्यक्ष सलीम खान ने बताया कि साथी अधिवक्ता जुगराज सिंह चौहान कि आरोपी गणों ने सरेआम दिनदहाड़े निर्मम तरीके से चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इसी तरह पदमपुर के अधिवक्ता साथी वीरेंद्र पूनिया के साथ आरोपी गण द्वारा मारपीट की गई। वही 22 फरवरी को करणपुर के अधिवक्ता सुरेंद्र पाल सिंह ने तहसीलदार द्वारा प्रताड़ित करने व आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण करने के कारण परेशान होकर आत्महत्या कर ली। दिनदहाड़े अधिवक्ताओं के खिलाफ मारपीट, हत्या, जानलेवा हमला, प्रताड़ना, आत्महत्या के दुष्प्रेरण जैसे जघन्य अपराध की वृद्धि हो रही है। अधिवक्ता एक बुद्धिजीवी समाज है, जो आमजन के लिए हमेशा निष्पक्ष निर्भय होकर न्यायालयों में उनका पक्ष रखता है। जोकि ऑफिसर ऑफ दी कोर्ट की श्रेणी में भी आता है। बावजूद इसके अधिवक्ता समाज सुरक्षित नहीं है। उक्त घटनाओं को लेकर संपूर्ण अधिवक्ता समाज में रोष है। अधिवक्ता समाज की मांग है कि शीघ्र से शीघ्र अधिवक्ता संरक्षण बिल को लागू किया जाए। ताकि अधिवक्ता समाज आमजन के लिए निडर होकर स्वतंत्र रूप से पैरवी कर सकें।

20 फरवरी से राजस्थान के सभी बार संघ ने संपूर्ण राजस्थान अदालती कार्यों का बहिष्कार कर राज्य सरकार से अधिवक्ता संरक्षण बिल को लागू करने व मृतक जुगराज सिंह चौहान के परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा व पीड़ित परिवार से किसी भी एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा पीड़ित परिवार को पुलिस सुरक्षा व मृतक जुगराज सिंह के प्रकरण को फास्टट्रैक में सुनवाई करने की मांग कर रही है। फिर भी राज्य सरकार व प्रशासन अपनी हठधर्मिता के चलते अधिवक्ता समाज की उक्त मांगों को नहीं मान रहे है। जिसका बार संघ घोर विरोध करता है। उक्त घटनाओं को लेकर संलिप्त आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने व अधिवक्ता संरक्षण बिल को यथाशीघ्र लागू करने की मांग की गई है। गुरुवार को अधिवक्ताओं ने उपखंड अधिकारी कार्यालय तक प्रदर्शन मार्च निकाला। इस मौके पर बार एसोसिएशन खाजूवाला के समस्त अधिवक्ता उपस्थित रहे।