नई दिल्ली, कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन चल रहा है। इस स्थिति में पुरे देश में सभी लोग जनहित के लिए सहयोग कर रहे है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने मौजूदा रिटेल ग्राहकों के लिए खास पर्सनल लोन लॉन्च किया है। कोरोना महामारी के कारण जिन्हें नकदी की किल्लत है। वे इस लोन को ले सकते हैं। इसके तहत अधिकतम 5 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है। इसके लिए ग्राहकों को अपने बैंक की शाखा में जाना होगा। बैंक ने इस बारे में प्रेस नोट जारी किया है। इसके मुताबिक, ‘बड़ौदा पर्सनल लोन कोविड-19’ का मकसद नकदी समस्या का सामना कर रहे ग्राहकों को राहत देना है। इसके तहत काफी कम ब्याज दरों पर लोन उपलब्ध होगा।
बैंक ने बताया है कि यह चूंकि स्पेशल पर्सनल लोन है। इसलिए रेगुलर पर्सनल लोन स्कीम पर मौजूदा ब्याज दरों के मुकाबले ये काफी कम हैं। यह स्कीम 30 सितंबर, 2020 तक मान्य है। सार्वजनिक क्षेत्र के इस बैंक ने हाल में रेपो रेट से जुड़ी ब्याज दरों को 0.75 फीसदी घटाया है। इसके पहले भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में इतनी ही कटौती की थी। इस तरह बैंक ने ग्राहकों को इसका पूरा फायदा पास कर दिया. सभी नए पर्सनल और रिटेल लोन के लिए एक्सटर्नल बेंचमार्क आधारित ब्याज दरें 7.25 फीसदी होंगी।