बीकानेर, कोरोना के संक्रमण की आशंका के चलते राजस्थान में भी यह फैसला लागू कर दिया गया है। सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति के लिए लगाई गई बायोमैट्रिक मशीनों के उपयोग पर रोक लगा दी है। इससे पहले पंजाब, हरियाणा व दिल्ली में बायोमैट्रिक मशीनों के उपयोग पर रोक लगा दी गई है। राजस्थान सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग) रोहित कुमार सिंह ने इस आशय का परिपत्र जारी किया है। जिस में कहा गया है, कि कोरोना के प्रकोप की रोकथाम हेतु बायोमैट्रिक मशीन का उपयोग नहीं किया जाए । विसंक्रमण हेतु एक प्रतिशत हाइपोक्लोराइट से दैनिक रूप से कार्यालयों में पोंचा लगाया जाए। बायोमैट्रिक मशीन पर अंगूठा लगाया जाता है जिससे संक्रमण का खतरा होता है।