जयपुर, जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस होटल से अब कोई मोबाइल से बात नहीं कर सकता है और न ही यहां मोबाइल पर कोई कॉल आ सकती है। यहां कांग्रेस ने अपने विधायकों को ठहरा रखा है। यहां विधायकों के मोबाइल से बातचीत का कथित रिकॉर्ड सामने आने के बाद तमाम निजी मोबाइल ऑपरेटर्स को बुलाकर कहा गया है कि सूर्यगढ़ पैलेस के आसपास के सभी मोबाइल टावरों को बंद कर दिया जाए। राजस्थान में विधायकों के खरीद-फरोख्त के डर से कांग्रेस ने अपने विधायकों को होटल में ठहरा रखा है। वहीं अब जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में मोबाइल कनेक्टिविटी बंद कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक मोबाइल कंपनियों ने होटल के एक किलोमीटर के दायरे में मोबाइल टावर बंद कर दिए हैं।
होटल में जैमर लगा दिया गया है। इस वजह से कोई भी विधायक कहीं भी बात नहीं कर सकता है। हालांकि राजस्थान सरकार ने जैमर लगाने की बात से इनकार किया है। हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक होटल में एक दिन पहले तक जिनके फोन लग रहे थे, उनके फोन में भी नेटवर्क आने बंद हो गए हैं।
राजस्थान सरकार को ऐसी खबर मिली है कि होटल में रुके कुछ विधायकों से सचिन पायलट गुट के लोग और बीजेपी के लोग संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे। जिसके बाद यह कदम उठाया गया है। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि जिस तरह से विधायक वीडियो और फोटो बनाकर बाहर भेज रहे थे, उस वजह से राजस्थान सरकार की किरकिरी हो रही थी।