खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में इन दिनों सड़कों के बुरे हाल हो रखे है। ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें टूट चुकी है। यहां कई वर्षों पूर्व बनी थी। जिनमें आज गहरे-गहरे खड्ढे बन चुके है।
खाजूवाला मुख्यालय से 17 केवाईडी जाने वाली सड़क कुछ जगहों से टूटी हुई है। वहीं 17 केवाईडी से 365 हैड जाने वाली सड़क 8 केवाईडी के पास बिलकुल टूट चुकी है। वहीं 18 केजेडी से गुल्लूवाली व भागू जाने वाली सड़क में खड्ढे बन चुके है। ऐसी बहुत सी सड़कें है। इन सड़कों पर चलना वाहन चालकों के लिए खतरे से खाली नहीं है। यहां दुपहिया वाहन चालकों को आए दिन नुकसान उठाना पड़ता है। वहीं बड़े वाहन चालकों को भी बड़ी सावधानी से गुजरना पड़ता है। वहीं खाजूवाला से रावला सड़क पिछले कुछ वर्ष पूर्व ही सिंगल सड़क से डबल रोड़ बनी थी। आज यह सड़क लगभग पूरी टूट चुकी है। छोटे-छोटे कंकर उखड़कर वाहनों के सीसों में लगते है। जिससे सीसे टूट जाते है। वहीं इस सड़क में गहरे-गहरे खड्ढे भी बन चुके है। जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
8 केवाईडी से मनीष पुगलिया ने बताया कि यहां से 365 हैड जाने वाली सड़क टूट चुकी है। जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस सड़क पर दर्जनों वाहनों का आना-जाना रहता है। सड़क टूटने के कारण वाहन चालकों को वाहन को सड़क से नीचे उतार कर ले जाना पड़ता है। इस सड़क पर सबसे ज्यादा परेशानी मोटरसाइकिल चालको को होती है। मोटरसाइकिल पेचर हो जाता है।