सेवा भारती द्वारा औषधि का आयुष-64 के निःशुल्क वितरण केंद्र प्रारंभ

खाजूवाला, सेवा भारती कार्यालय भवन में राष्ट्रीय आयुर्वैदिक संस्थान मानद विश्वविद्यालय जयपुर एवं राष्ट्रीय सेवा भारती के संयुक्त तत्वावधान में भारत सरकार आयुष विभाग द्वारा तैयार कोरोना रोग से लड़ने एवं उसके विरुद्ध शरीर में प्रतिरोधक क्षमता पैदा करने वाली अनुभूत सिद्ध एवं प्रमाणिक औषधियों को खाजूवाला क्षेत्र के हर रोगी एवं जरूरतमंद को नि:शुल्क उपलब्ध करवाने के लिए अभियान का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य प्रभारी डॉ अमरचंद बुनकर द्वारा किया गया।

दवा की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए सेवा भारती के आयुर्वेदाचार्य रामनिवास वैद्य ने बताया कि यह दवा (टेबलेट) गोली के रूप में उपलब्ध है। यह रोगी के ग्रसित होने एवं ग्रसित होने से पूर्व दोनों ही परिस्थितियों में प्रमाणित रुप से रोगी की स्थिति में सकारात्मक परिवर्तन लाकर पूर्ण स्वास्थ्य प्रदान करती है। दवा को सामान्य रूप से दो-दो गोली दिन में तीन बार सादा पानी के साथ लिया जाता है और फिर धीरे-धीरे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को विकसित करने के साथ-साथ कोरोना से पूर्ण मुक्त करने में सक्षम है। इसके वितरण की व्यवस्था आयुर्वेद विभाग राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान व सेवा भारती के संयुक्त तत्वाधान वितरण की व्यवस्था की जाएगी। सेवा भारती समिति के नेतृत्व में इस दवा का खाजूवाला क्षेत्र में वितरण की विस्तृत योजना तैयार की जा चुकी है इसके बारे में जानकारी देते हुए ओम राज पुरोहित ने बताया प्रत्येक क्षेत्र से संबंधित दायित्व वान कार्यकर्ता की देखरेख में हर क्षेत्र के प्रत्येक परिवार को आवश्यकतानुसार यह दवाइयां नि:शुल्क उपलब्ध करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रचारक अशोक विजय , हनुमान विश्नोई, धनपत राखेचा, किशन गैरा, जय किशन सुथार , सुरेन्द्र गुलगुलिया, मोहन माहर सहित सेवा भारती के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।