खाजूवाला, ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आयुर्वेद विभाग व ग्राम पंचायत खाजूवाला ने मिलकर एक अच्छी पहल की शुरूआत की है। बुधवार को खाजूवाला ग्राम पंचायत में कैम्प लगाकर लोगों को आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण करने की पहल की है। ताकि लोगों में रोग प्रतिरोधक की क्षमता बढ़े। बुधवार को पहले दिन खाजूवाला के वार्ड नंबर 1 व 2 के गणेश मन्दिर के पास कैम्प लगाकर करीब 450 लोगो को काढ़ा वितरण किया गया। इस अवसर पर विकास अधिकारी राजेन्द्र जोईया, आयुर्वेद विभाग के वैद्य महावीर प्रसाद, सरपंच अशोक कुमार सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
कैम्प को लेकर आयुर्वेदिक विभाग के वैद्य महावीर प्रसाद ने बताया कि अनदिकला से आयुर्वेद का अपना महत्व रहा है। पहले लोग आयुर्वेद औषधियों से अपना इलाज करते थे। उसी तरह कोरोना संक्रमण में भी आयुर्वेदिक काढ़ा अपना महत्व है। इस काढ़े में तुलसी, वासा, कटकारी, मुलैठी, नीम गिलोय से सहित 10 से 15 औषधियों से मिलकर बनाया गया है। इसके पीने से लोग स्वस्थ रहेंगे और शरीर मे प्रतिरोधक क्षमता बढ़ायेगी। सरपंच अशोक कुमार ने बताया कि गांव में फैले कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यह अभियान शुरू किया है। ग्राम पंचायत और आयुर्वेदिक विभाग द्वारा हर घर तक यह काढ़ा पहुँचाने की शुरूआत की है।