जयपुर, सचिन पायलट पर हमला बोलते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि मैं पूरा मान-सम्मान दिया। वो व्यक्ति कांग्रेस की पींठ में छुरा घोंपकर जाने के लिए तैयार हो जाए। यह जो खेल अभी हुआ है, वो 10 मार्च को होने वाला था। रात 2 बजे मानेसर के लिए गाड़ियां आ गई थी। उस षड्यंत्र को मैंने एक्सपोज किया और 10 दिनों तक अपने विधायकों को होटल में रखा।
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि इतिहास में आपने कभी नहीं सुना होगा कि कोई पार्टी का अध्यक्ष ही अपनी सरकार को गिराने का षड्यंत्र करे। सचिन पायलट का चाल, चरित्र, चेहरा सामने आ गया है।
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हम जानते थे कि वो (सचिन पायलट) निकम्मे थे, नकारा थे लेकिन मैं यहां बैंगन बेचने नहीं आया हूं, मुख्यमंत्री बनकर आया हूँ हम नहीं चाहते हैं कि उनके खिलाफ कोई कुछ बोले, सभी ने उनको सम्मान दिया है।
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि एक मात्र राजस्थान पहला ऐसा राज्य होगा, जहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को बदलने की मांग नहीं की गई। न सीनियर ने, न जूनियर ने। एक खबर नहीं आई कि सचिन पायलट को अध्यक्ष पद से हटाना चाहिए। हम जानते थे कि यह निकम्मा है, नकारा है, कुछ काम नहीं कर रहा है, खाली लोगों को लड़वा रहा है।