खाजूवाला, राजस्थान पुलिस दिवस पर गुरुवार को पुलिस थाना खाजूवाला के पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई गई। एडीशनल एसपी ग्रामीण सुनील कुमार ने राजीव सर्किल चौराहा खाजूवाला पर कोरोना महामारी में तैनात पुलिसकर्मियों को शपथ दिलवाते हुए उन्हें पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी से काम करने का आह्वान किया। इसके अलावा इस मुश्किल घड़ी में हम पुलिस वचनबद्ध हैं और आमजन के स्वस्थ एवं सुरक्षित जीवन के लिए तत्पर हैं। इस दौरान खाजूवाला एसएचओ विक्रम चौहान, राजस्व तहसीलदार विनोद गोदारा, सब इंस्पेक्टर गुरवरण सिंह, एएसआई कंवरसिंह यादव, हेड कांस्टेबल धर्माराम गोदारा, हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह मीणा, हेड कांस्टेबल संतराम सहित बड़ी सँख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।