सेना का हेलीकॉप्टर उतरा किसान के खेत में…


rkhabar rkhabar

जोधपुर, जोधपुर के निकटवर्ती क्षेत्र स्थित बेलवा खत्रियां गांव के खेत में अचानक सेना का हेलीकाप्टर उतरता देख ग्रामीण हैरान रह गए। हेलीकॉप्टर को खेत में इस तरह उतरता देख न केवल गांव भर में सनसनी फैल गई बल्कि मौके पर खासे लोग भी इकट्ठे हो गए। जानकारी के अनुसार जोधपुर से जैसलमेर की ओर जा रहे भारतीय सेना के एक हेलिकॉप्टर में अचानक तकनीकी खराबी आने के कारण उसको बेलवा खत्रियां गांव में उतारा गया। हेलिकॉप्टर में सेना के चार अधिकारी थे। वे सभी सुरक्षित हैं। तकनीकी खराबी के कारण हेलिकॉप्टर को अचानक ही खेत में उतारना पड़ा।
ये घटना मंगलवार दोहपर करीब ढाई बजे की है। जब लोगों ने कुई गांव की तरफ से कम ऊंचाई पर हेलिकॉप्टर देखा, लेकिन हरियाली को देखकर हेलिकॉप्टर को बेलवा गांव की ले जाया गया। यहां पर बिजलीघर के पास एक सूखे खेत में उसकी इमरजेंसी लेंडिंग करवाई गई।
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को सेना का एक हेलिकॉप्टर चार अधिकारियों को लेकर जोधपुर से जैसलमेर जा रहा था तभी हेलीकाप्टर में कोई तकनीकी खराबी आ गई।
तभी पायलट ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए हेलिकॉप्टर को सुरक्षित ढंग से इमरजेंसी लेंडिंग करवाते हुवे जोधपुर के एक गाँव में किसान के खाली पड़े खेत में उतार दिया हेलिकोप्टर को खेत में उतरता देख ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। करीब 15 मिनट के बाद सेना के हेलीकॉप्टर ने जैसलमेर के लिए उड़ान फिर से भर दी। गौरतलब है कि क्षेत्र के अन्य गाँव में भी सेना द्वारा पूर्व सेना में भी हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी। जिसको लेकर ग्रामीणों में यह कोतुहल का विषय बन गया।