बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए आवेदन हुए जमा, 13 जनवरी को होंगे मतदान

खाजूवाला, बार एसोसिएशन खाजूवाला के चुनाव हेतु आवेदन पत्र मंगलवार को जमा किए गए। जिसमें अध्यक्ष पद हेतु कुल 6 आवेदन आए तथा उपाध्यक्ष पद हेतु कुल 4 आवेदन, सचिव पद हेतु 3 आवेदन व कोषाध्यक्ष पद हेतु 1 आवेदन प्राप्त हुआ।
सह निर्वाचन अधिकारी राकेश झींझा ने बताया कि अध्यक्ष पद हेतु एडवोकेट सलीम खान व त्रिलोक सिंह उम्मीदवार रहे व हनीफ मोहम्मद कुरेशी, रामकुमार तेतरवाल, राजकुमार व जयवीर सिंह तंवर ने आवेदन वापस लिये। उपाध्यक्ष पद हेतु गिरधारीलाल व झंवरदास उम्मीदवार रहे। वही जगदीश दान व सुरेंद्र कुमार ने अपने आवेदन वापस लिये। सचिव पद हेतु अरशद अली खिलजी व दिलीप कुमार उम्मीदवार रहे तथा हंसराज ने अपना आवेदन वापस लिया। वहीं कोषाध्यक्ष पद हेतु इदरीश अहमद कुरैशी को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। बार एसोसिएशन के चुनाव 13 जनवरी को करवाए जाएंगे।