खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस थाना परिसर में शनिवार को सीएलजी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में होली के त्योहार पर शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई।
कार्यवाहक थानाधिकारी हरपाल सिंह ने बताया कि खाजूवाला पुलिस थाने में शनिवार को सीएलजी बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मण्डी के प्रबुद्धजन उपस्थित हुए। बैठक में मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों, बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगवाने तथा ट्रैफिक सम्बन्धित समस्याएं लोगों ने बताई। जिसपर उचित कार्यवाही की जाएगी। वहीं बैठक में आगामी आ रहे होली त्योहार को देखते हुए अपील की गई होली पर्व शांति से मनाएं। किसी प्रकार की अवांच्छिनीय घटना क्षेत्र में न हो। वहीं आपसी सौहार्द भरे वातावरण में होली पर्व मनाया जाए। इस बार कोरोना के चलते सरकार की एडवाईजरी का भी पालन करें।
खाजूवाला में हुई इस बैठक में महज खानापूर्ति देखी गई। इस बैठक में न तो वृताधिकारी उपस्थित रही और न ही थानाधिकारी उपस्थित रहे। बताया गया कि दोनों अधिकारी कार्य से बीकानेर गए हुए है। वहीं बैठक में मात्र 9 लोग ही उपस्थित रहे।