वार्षिक उत्सव, स्कूली बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति, भामाशाहों ने किया सहयोग

खाजूवाला, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आनंदगढ़ में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सरपंच दुरुस्तदान चारण रहे। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

प्रधानाचार्य मंजू सोनानिया ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशन पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आनंदगढ़ में वार्षिक उत्सव का आयोजन मंगलवार को किया गया। जिसमें अतिथियों का स्वागत किया गया। तो वहीं छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में भामाशाहों ने रूपये 42000 फर्नीचर के लिए दिए। वहीं सरपंच के द्वारा विद्यालय में नए शौचालय चारदीवारी फर्नीचर का कार्य शीघ्र करवाने का आश्वासन दिया तथा उपस्थित सदस्यों ने नशा मुक्ति की प्रतिज्ञा ली। इस मौके पर विनोद शर्मा, शेराराम कुम्हार, रामप्रताप किना, राजूदान, हाकमदान सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।