खाजूवाला, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय 1 ALM में शनिवार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष में वार्षिक उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ उदाराम जी कुकणा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच प्रतिनिधि 40 केवाडी सतपाल गोदारा, 34 केवाडी सरपंच मांगीलाल मेघवाल, PEEO 40 केवाडी, धनराज डूडी, PEEO गुल्लूवाली, मुकेश बिश्नोई, आनंद पारीक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसके उपरांत पूर्व छात्रों को सरकारी जॉब व अन्य शैक्षणिक उपलब्धियां हासिल करने हेतु सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य शैक्षिक क्षेत्र में सम्मान प्रतीक व पूर्व भामाशाह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रामूराम वार्ड पंच PEEO, विद्यालयों के सभी संस्था प्रधान ग्राम के गणमान्य व्यक्ति व नारी शक्ति शामिल हुए। सरकारी जॉब व अन्य शैक्षिक उपलब्धियों का सम्मान प्रत्येक भामाशाह आनंद पारीक द्वारा किया गया। शाला प्रधानाध्यापक राजेश कुमार तर्ड द्वारा आए हुए सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया गया।