सीमाजन छात्रावास में मनाया वार्षिकोत्सव


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, सीमाजन कल्याण समिति खाजूवाला के सीमाजन छात्रावास में वार्षिकोत्सव रविवार को मनाया गया। जिसमें प्रदेश मंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह मुख्य वक्ता रहे। साथ ही विशेष अतिथि सरोज बिश्नोई प्रधानाध्यापिका राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय खाजूवाला व वैद्य रामनिवास सारस्वत आयुर्वेदाचार्य रहे। उपस्थित वक्ताओं ने बच्चों की हौसला अफजाई के साथ राष्ट्र प्रथम का नारा दिया।


समिति के पुरूषोतम सारस्वत ने बताया कि छात्रावास के बच्चो ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए तथा बच्चों को पुरस्कार वितरण भी किया गया। जिसमें उत्कृष्ट विद्यार्थी, सर्वश्रेष्ठ उपस्थिति, स्वच्छ कक्ष एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में अव्वल रहे। बच्चों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम में विक्रम सिंह, पृथ्वीराज, गोरखदान प्रभु सिंह, सुरेश, धनेसिह, योगेन्द्र, शैतान सिंह वार्डन गुरमीत सिंह को पुरस्कार दिया गया। सीमाजन कल्याण समिति के प्रांत मंत्री राजेश लदरेचा, संग्राम सिंह, कैलाश, बनवारी भादू ,बृजलाल चाहर, राजेंद्र आचार्य, विष्णु डूडी, विश्व हिंदू परिषद के फुलदास स्वामी, राजेंद्र श्योराण, दीप माली, तीर्थराज कड़ेला, ओम प्रकाश, सुरेंद्र गुलगुलिया की उपस्थिति रहे। साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जोधपुर प्रांत कार्यवाह श्याम मनोहर व जिला प्रचारक अशोक विजय का सानिध्य रहा।


इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष मोहन सियाग, रामधन बिश्नोई, शिक्षक नेता काशी सारस्वत, पवन पंचारिया, शंकर लाल पारीक, मूलाराम, बलराज गैरा, तारा देवी, कुंभाराम, महावीर देहडु, बजरंग सैन, गुरु सिंह सभा के प्रधान बलदेव सिंह बराड़, डॉ. जगसीर सिंह संधू, अध्यापक लक्ष्मीकांत शर्मा, रामस्वरूप ढ़ाका आदि उपस्थित रहे। सुरेंद्र गुलगुलिया ने वार्षिक प्रतिवेदन मे साल भर के आय-व्यय का लेखा-जोखा पेश किया। प्रदीप भाम्भू ने धन्यवाद उद्बोधन दिया तथा भाई बृजलाल चाहर ने वर्ष भर के कार्यक्रमों की रूपरेखा के बारे में अवगत करवाया। साथ ही सीमाजन कल्याण समिति की अहम बैठक रखी गई। जिसमें आने वाले रामनवमी व स्थापना दिवस कार्यक्रमों की चर्चा की गई।