एंड्रियन और मार्टे ने कर दिखाया कुछ ऐसा, बेजुबानो की बचेगी जान


rkhabar rkhabar

दोनों ने छोड़ी थी नौकरी कुछ ऐसा कर दिखाने के जूनून में, दो सालो में रच दिया इतिहास।

इन दो दोस्तों का नाम है एंड्रियन लोपेज वेलार्दे और मार्टे कजारेज है।  ये दोनों नवउद्यमी हैं वेगन न्यूज नाम की एक वेबसाइट के मुताबिक कैक्टस से लेदर बनाने की इस तकनीक के रिसर्च में करीब दो सालों का वक्त लगा। ये देखने में बिल्कुल ओरिजिनल लेदर की तरह लगता है। इस लेदर से बने बैग्स बिल्कुल एकदम ओरिजिनल लेदर की फिनिशिंग के होते हैं।

अब मैक्सिको के दो उद्यमियों ने जानवरों के खिलाफ क्रूरता को कम करने के लिए एक नया तरीका निकाला

आप जानते हैं कि हर साल, कंगारू, शुतुरमुर्ग, भेड़, मगरमच्छ, गाय, और अरबों जानवर की त्वचा के लिए उनका बेरहमी से कत्ल कर दिया जाता है। यही नहीं, जानवरों की खाल से बनने वाले चमड़े को बनाने के लिए बहुत सारी ऊर्जा और कोयला-टार, डेरिवेटिव, फॉर्मेल्डिहाइड  जैसे रसायनों का बहुत ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल होता है।

इसके अलावा, ये चमड़ा जहरीले रसायनों, पेथालेट्स (phthalates) और पीवीसी से मुक्त है. दिलचस्प बात तो यह कि कैक्टस से बनने वाला चमड़ा बिलकुल एक पशु की खाल से बनने वाले चमड़े की तरह दिखता है। यह चमड़ा कम से कम 10 साल तक चलेगा।

मेक्सिको के दो बिजनेसमैन दोस्तों ने ऐसा चमड़ा तैयार किया है, जो कैक्टस के पौधे से तैयार होता है। इसे मेक्सिको में वेगन लेदर का नाम दिया गया है. यह ऑर्गेनिक लेदर केवल नूपल (कांटेदार नाशपाती) कैक्टस से बना है, कैक्टस से बना दिया चमड़ा, खाल के लिए नहीं मारे जाएंगे मासूम जानवर, ऑर्गेनिक लेदर बनाकर इन्होंने दुनियाभर में ख्याति अर्जित की है। दिलचस्प बात ये है कि ये वेगन लेदर सेमी बायो डिग्रेडेबेल भी है। इस लेदर में फैशन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली वस्तुओं के मुताबिक खासियतें मौजूद हैं।

Adriano Di Marti नाम की कंपनी ने Desserto नामक कैक्टस के पत्तों का उपयोग करके फ़ैब्रिक बनाने की एक तकनीक ईजाद की है। ये रफ़-टफ़ और कंटीला पौधा बीहड़ प्रकृति के लिए जाना जाता है। ऐसे में इससे लेदर जैसे फैब्रिक का निर्माण किसी मील के पत्थर से कम नहीं है। इससे न सिर्फ़ जानवरों की जान बचेगी बल्कि पर्यावरण के लिहाज़ से भी बेहतर है, क्योंकि यह कम पानी में न्यूनतम नमी के साथ रेगिस्तानी इलाके में पैदा होता है।

खास बात ये है

कैक्टस से बनने वाला चमड़ा फर्नीचर, ऑटोमोबाइल और घर की सजावट में इस्तेमाल किया जा सकता है। यह आपके स्टाइल के साथ-साथ आपकी सेहत का भी खास ख्याल रखेगा। बताया जाता है कि जानवरों की खाल से बनने वाले लेदर को बनाने के लिए साइनाइड, आर्सेनिक और क्रोमियम जैसे 250 से ज्यादा के केमिकल्स का उपयोग किया जाता है, जो आपके लिए काफी हानिकारक है। इस मामले में कैक्टस से बनने वाला चमड़ा आपके लिए उपयोगी साबित होगा। ग्लोबल लेदर इंडस्ट्री जानवरों की खाल और त्वचा के लिए एक अरब जानवरों को मारती है। इसके अलावा बहुत से से लोग ऐसे हैं, जो फ़ॉक्स लेदर (यानी नकली लेदर) का इस्तेमाल करते हैं। यह सोचकर कि इसे जानवर को मारकर नहीं बल्कि प्लास्टिक से बनाया जाता है। लेकिन, फिर भी यह पर्यावरण के लिए नुकसानदायक है।

क्या होता है कैक्टस

कैक्टस एक रेगिस्तानी पौधा है। कैक्टस के पौधों में कांटे ही नहीं बल्कि फूल भी आते हैं. कैक्टस के पौधे मोटे तने के होते हैं. सबसे बड़े आकार का कैक्टस का पौधा Saguaro है। ये Arborescent Cactus का एक प्रकार है। ये पौधा 40 फीट तक लंबा  होता है। ये अमेरिका के एरिजोना राज्य के रेगिस्तान, मैक्सिको के रेगिस्तान तथा कैलिफोर्निया के पहाड़ी इलाकों में पाया जाता है।

अन्य कंपनियों ने भी किए प्रयोग

गौरतलब है कि अन्य बड़ी फैशन कंपनियां भी वेगन लेदर के प्रोडक्ट उतार चुकी हैं लेकिन वो कैक्टस के जरिए नहीं तैयार किए गए थे। फैशन के बड़े ब्रांड H&M ने बीते साल पाइन एपल लेदर से से बनाई गई वेगन जैकेट बाजार में उतारी थी। इसके अलावा ह्यूगो बॉस ने वेगन स्निकर्स बाजार में उतारे थे।