अज्ञात वाहन ने लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, ट्रॉली के नीचे दबने से दो लोगो की हुई मौत

R.खबर ब्यूरो। धौलपुर जिले के सदर थाना इलाके के बाड़ी रोड पर तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। जिससे उसमे बैठे पांच लोग ट्रैक्टर ट्रॉली के निचे दब गए। हादसे को देख मौके से गुजर रहे राहगीरों ने सदर थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो की मदद से ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबे पांच लोगों को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया।

डॉक्टर ने स्वास्थ्य परीक्षण कर दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीन गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया हैं, जिसमें से एक घायल की गंभीर हालत होने पर इलाज के लिए हायर सेंटर रैफर कर दिया हैं। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया हैं।

जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर पर सवार बिरखा, कल्ला ठाकुर, भूरी सिंह, मनोज और अर्जुन ट्रॉली में बाड़ी उपखंड इलाके से लकड़ी लेकर मनियां जा रहे थे।

तभी धौलपुर जिले के सदर थाना इलाके के बाड़ी रोड पर लाइन के पुरा के पास तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। हादस में मनोज और अर्जुन की मौत हो गई। जबकि बिरखा,कल्ला और भूरी सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर घायल कल्ला को इलाज के लिए हायर सेंटर रैफर कर दिया हैं।