देश की सुरक्षा के साथ साथ स्वयं की सुरक्षा भी

खाजूवाला, भारत-पाक सीमा पर रक्षा करने वाले सीमा प्रहरी देश की सुरक्षा का दायित्व तो हमेशा से निभाते आ रहे हैं। सम्पूर्ण जगत में फैली कोरोना वायरस संक्रमण जैसी महामारी में स्वंय की सुरक्षा भी जरूरी है।इस समय भारत पाक सीमा पर तैनात सीमा प्रहरी अपने मूँह को माश्क से ढककर देश की सुरक्षा के साथ साथ स्वंय को भी कोरोना जैसी महामारी से अपना बचाव कर रहे हैं। सीमा प्रहरियों का कहना है कि हमें इस महामारी से बचने के लिये मुँह पर माश्क लगाना, बार बार साबुन से हाथ धोना, एक दूसरे से दूरी बनाए रखनी चाहिए है।