धान मण्डी प्रांगण में गन्दगी का आलम, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला खाद्य व्यापार संघ द्वारा अनाज मंडी प्रांगण में सेनेटाइजर व साफ-सफाई करवाने की मांग उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर की है।

ज्ञात रहे कि धान मण्डी में पिछले 15 अप्रेल से किसानों का आना जाना लगा हुआ है वहीं यहां साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण व्यापारियों व किसानों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
खाजूवाला खाद्य व्यापार संघ अध्यक्ष मोहनलाल सिहाग ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से धान मंडी प्रांगण में किसानों व व्यापारियों के आवागमन को देखते हुए सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं हो रही हैं। इसके अलावा ना ही मंडी प्रांगण में सेनेटाइजर की सुचारू व्यवस्था हैं। अनाज मंडी में सफाई व्यवस्था के अभाव में गंदगी के ढ़ेर लगे पड़े हैं तथा सुलभ कॉम्प्लेक्स गंदगी से अटे पड़े है। किसी प्रकार की सफाई नहीं होने से किसानों के साथ-साथ व्यापारियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। दूसरी तरफ व्यापारियों का कहना हैं कि कृषि मंडी सचिव खाजूवाला को कई बार अवगत करवाया गया हैं लेकिन फिर भी कृषि मंडी प्रशासन सुनवाई नहीं कर रहा हैं। वहीं एसडीएम संदीप काकड़ को व्यापारियों ने समस्याओं का तुरंत समाधान करवाने की मांग की हैं ताकि कोरोना संक्रमण की चपेट में ना आए। इस दौरान ज्ञापन सौंपने में खाद्य व्यापार संघ के अध्यक्ष मोहनलाल सिहाग, शिवनारायण, जगमालराम, नरेंद्र गोदारा आदि मौजूद रहे।