खाजूवाला, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी के हत्यारे को गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की मांग को लेकर बुधवार को युवाओं व समाज के लोगो ने प्रदर्शन किया। वही राज्यपाल के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी खाजूवाला को सौंपा गया। वहीं राजीव सर्किल पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन भी किया गया।

भंवर सिंह, जितेंद्र सिंह, मक्खन सिंह, सूरज सिंह व पुनीत आदि ने ज्ञापन में अवगत करवाया कि 5 दिसंबर दोपहर को जयपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की गई। वही सुखदेव सिंह गोगामेडी की मृत्यु के बाद समाज व युवाओं में काफी रोज व्याप्त है। वहीं मांग की गई है कि हत्यारो को फांसी देने के लिए जल्द से जल्द कार्रवाई हो एवं सुखदेव सिंह गोगामेडी के परिवार को सुरक्षा प्रदान की जावे। ज्ञापन देते समय शिवराज सिंह, उगमदान चारण, भवानी सिंह, देवेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, मक्खन सिंह, रामनिवास, पुनीत शर्मा, शेर सिंह, लाल सिंह, राधेश्याम व अजीत सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।